Kiss Day 2024: बॉलीवुड के इन सबसे व्विवादित Kisses ने देश में ला दिया था भूचाल, स्टार्स को झेलनी पड़ी ज़िल्लत
हर तरफ वैलेंटाइन वीक की धूम है. इस सप्ताह की 13 तारीख को किस डे मनाया जाता है। किस डे के मौके पर हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के कुछ विवादित किसिंग स्कैंडल्स के बारे में बता रहे हैं। एक वक्त था जब स्टार्स के साथ हुई ये घटनाएं देशभर में चर्चा का विषय बन गई थीं।
ज्यादातर सितारों को शर्मिंदगी और आलोचना का सामना करना पड़ा. पूजा भट्ट-महेश भट्ट के विवादित पोस्टर से लेकर राखी सावंत-मीका सिंह के बीच विवादित लिप-लॉक तक, आपको ये घटनाएं जाननी चाहिए।
राखी सावंत और मीका सिंह:
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी और मीका के बीच एक किसिंग वाकया काफी विवादित रहा था। 2006 में जब राखी मीका को जन्मदिन की बधाई देने गई थीं तो पंजाबी सिंगर मीका ने राखी की मर्जी के बिना उन्हें कैमरे के सामने जबरन किस कर लिया था. मीका ने उस वक्त दावा किया था कि उन्होंने राखी को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया था क्योंकि वह उनके चेहरे पर केक लगाना बंद नहीं करेंगी। इससे आहत होकर राखी ने उन पर आरोप लगाया और मीका को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।