केके पाठक के एक्शन से भागलपुर में हड़कंप, ऑन द स्पॉट हेड मास्टर सस्पेंड

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। स्कूलों के समय-सारणी और विभिन्न निर्णयों को लेकर वे आये दिन सुर्खियों में रह रहे हैं। इन सभी सुर्खियों के बीच उनका एक्शन भी जारी है। शुक्रवार (23 फरवरी) को एक बार फिर केके पाठक की कार्रवाई दिखाई दी, जब उन्होंने नवगछिया के दो प्रखंड रंगरा और गोपालपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया। और ऑन द स्पॉट कार्रवाई भी की।

ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल सस्पेंड

दरअसल, शुक्रवार को केके पाठक नवगछिया के मध्य विद्यालय डुमरिया, सैदपुर हाई स्कूल और एसबीसी इंटर स्तरीय स्कूल लत्तीपाकर में निरीक्षण के लिए पहुंचे। मध्य विद्यालय डुमरिया में सफाई और लचर व्यवस्था को देखकर अपर मुख्य सचिव नाराज हो गए और ऑन द स्पॉट स्कूल के प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। इस दौरान केके पाठक ने स्कूलों की व्यवस्था सुधारने का निर्देश भी दिया। बता दें कि मध्य विद्यालय डुमरिया में एसीएस केके पाठक ने कई खामियों को देखी, जिसमें की मुख्य रूप छात्रों के लिए शौचालय की भारी समस्या नजर आया। वहीं क्लासरूम में स्कूल के पास ही बने टेंट हाउस का सामान रखा गया था, जिसे देखकर केके पाठक स्कूल के हेड मास्टर पर बरस पड़े। वहीं ग्रामीणों की शिकायत की थी कि स्कूल में हेड मास्टर आते ही नहीं है।

खुश भी नजर आए केके पाठक

वहीं, उच्च विद्यालय सैदपुर में अपर मुख्य सचिव ने क्लासरूम, शौचालय और प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी बातचीत की। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने पढ़ाई के अलावा खेलकूद के बारे में भी पूछा। लगभग एक घंटे विद्यालय में बिताने के बाद, विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट होकर वे वहां से निकले। एसबीसी इंटर स्तरीय हाई स्कूल में निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने वार्षिक परीक्षा के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली। स्कूल की व्यवस्था देखकर वे काफी खुश हुए। इसके बाद शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं ने केके पाठक के साथ सेल्फी भी ली।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *