KKR की जीत के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर क्यों कहा- जानने की जरूरत नहीं

गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी यादगार रही. केकेआर को अपनी कप्तानी में 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने मेंटॉर के रूप में वापसी की और कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब भी जिता दिया. इस पूरे टूर्नामेंट में गंभीर की वापसी और कोलकाता का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. इसके अलावा भी गंभीर एक और वजह से चर्चा में रहे- विराट कोहली के साथ उनकी दोस्ती. पिछले सीजन के झगड़े के बाद इस सीजन में दोनों ही गले मिलते दिखे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. गंभीर ने अब विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खास बात कही है.
पिछले साल आईपीएल मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में टकरा गए थे. दोनों के बीच मैच के बाद जोरदार बहस हुई थी और इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उससे भी 10 साल पहले दोनों खिलाड़ी पहली बार मैच के दौरान टकराए थे, जब विराट कोहली के आउट होने के बाद दोनों एक-दूसरे से भिड़ पड़े थे. ऐसे में हमेशा से ही दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होती रही हैं. साथ ही अक्सर कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर गंभीर के कमेंट्स के कारण भी दोनों के रिश्तों में कड़वाहट की बातें होती रही हैं.
‘किसी को जानने की जरूरत नहीं’
आईपीएल 2024 में हालांकि दोनों के रिश्तों में सुधार दिखा और दोनों की मुलाकात ने काफी चर्चा बटोरी. कोलकाता को आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद गंभीर से एक इंटरव्यू में कोहली से रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, जिस पर केकेआर के मेंटॉर ने साफ किया कि इसके बारे में लोगों को जानने की जरूरत नहीं है. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा कि उनके और कोहली के रिश्ते को लेकर जिस तरह की धारणाएं हैं, वो सच से बहुत दूर हैं. हालांकि खुद गंभीर ने भी इसका सच नहीं बताया और साफ कह दिया कि दोनों के रिश्ते के बारे में इस देश को जानने की जरूरत नहीं है.
गंभीर और कोहली मैदान पर अपनी आक्रामकता और जुनून के लिए जाने जाते हैं और यही दोनों के टकराव की वजह भी रही है. गंभीर ने इसको लेकर कहा कि कोहली को भी अपनी बातें रखने का और अपनी टीम को जिताने के लिए मदद करने का उतना ही हक है जितना उन्हें (गंभीर को) है. पूर्व भारतीय ओपनर ने साफ कह दिया कि दोनों के रिश्ते का काम लोगों को मसाला देना नहीं है.
टीम इंडिया में दिखेगा बदले रिश्ते का असर?
इस सीजन में दो बार कोहली और गंभीर अच्छे मूड में नजर आए. पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के दौरान अचानक गंभीर ने आकर विराट को गले लगाया था और फिर दूसरी बार ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले से पहले कोहली और गंभीर ने काफी देर तक एक-दूसरे से बात की और हंसी-मजाक भी किया. इसके बाद एक इवेंट में कोहली ने कहा भी था कि लोग उनसे नाराज हैं क्योंकि गौतम गंभीर से गले मिलने के बाद मसाला खत्म हो गया है.
वैसे कोहली और गंभीर के रिश्ते इस तरह बेहतर होना आने वाले वक्त की जरूरत भी हो सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने के प्रयास कर रही है. गंभीर भी इसे लेकर उत्सुक नजर आए हैं. ऐसे में अगर वो टीम इंडिया के कोच बनते हैं तो सबसे सीनियर और सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ अच्छे संबंध दोनों के लिए और टीम के लिए बेहद जरूरी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *