KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ बीसीसीआई का सख्त रुख, आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सुनाई सजा
KKR vs RCB IPL 2024- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब दूसरी ओर बीसीसीआई ने टीम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सजा सुनाई है।
आरसीबी को केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है, जिस वजह से बीसीसीआई ने कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम की यह इस सीजन की पहली गलती है जिस वजह से यह जुर्माना सिर्फ कप्तान पर लगा है, अगर आगे इस तरह की गलती होती है तो पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 21 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 36 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।’
बीसीसीआई ने आगे लिखा, ‘चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, डुप्लेसी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।’
बता दें, आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह पहला अपराध है इस वजह से कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है, अगर टीम सीजन में दूसरी बार ऐसी भूल करती है तो कप्तान पर 12 की जगह 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंड भुगतना पड़ेगा। दूसरी बार यह गलती करने पर टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं अगर टीम तीसरी बार यह गलती करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन और टीम के बाकी खिलाड़ियों (कप्तान को छोड़कर) पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा।