KKR vs RR: सुनील नरेन ने अपना पहला शतक जड़कर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, IPL इतिहास में बने ऐसे इकलौते खिलाड़ी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर सुनील नरेन ने मंगलवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2024 के 31वें मैच में 56 गेंदों में 109 रन बनाए।

 

ईडन गार्डन्‍स पर सुनील नरेन ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और छह छक्‍के जड़े। नरेन की पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। नरेन की पारी पर जोस बटलर (107*) के शतक ने पानी फेरते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स को 2 विकेट की जीत दिलाई। भले ही केकेआर मैच जीतने में असफल रही हो, लेकिन सुनील नरेन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।

चलिए गौर करते हैं कि एक शतक जड़कर सुनील नरेन ने क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाएं:

  • सुनील नरेन आईपीएल इतिहास में अकेले खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने शतक जमाया और एक पारी में पांच विकेट लिए।
  • सुनील नरेन ने कोलकाता में केकेआर के लिए पहला शतक जमाया।
  • सुनील नरेन आईपीएल में शतक जमाने वाले 50वें खिलाड़ी बने। ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल इतिहास का पहला शतक जड़ा था।
  • सुनील नरेन आईपीएल में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास, लिस्‍ट ए और टी20 मैच में शतक जड़े हो। इससे पहले मनीष पांडे (2009) और पॉल वॉलथाटी (2011) यह कमाल कर चुके हैं।
  • सुनील नरेन ऐसे पहले खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने आईपीएल के मैच में शतक जमाया, एक कैच लिया और एक विकेट चटकाया।
  • सुनील नरेन ने टी20 करियर में 4000 रन पूरे किए। वो एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 500 से कम जबकि टी20 प्रारूप में 4000 से ज्‍यादा रन बनाए।
  • सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में 4000 से ज्‍यादा रन और 400 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन पहले इस क्‍लब का हिस्‍सा रहे हैं।
  • सुनील नरेन केकेआर के लिए उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डन्‍स पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *