KKR vs SRH Final: आखिर फाइनल में ट्रेविस हेड हुए फेल, 4 मैचों में तीसरी बार बुरी तरह ढेर
पिछले एक साल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड किसी फाइनल में फेल होंगे, इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. आईपीएल 2024 के फाइनल ने इसे भी सच साबित कर दिया और विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का वो हश्र हुआ, जो खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. इस सीजन की शुरुआत से ही धुआंधार बैटिंग से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर को आईपीएल फाइनल में पहली बॉल पर ही पवेलियन लौटना पड़ा.
चेन्नई के एमए चिदंबरस स्टेडियम में रविवार 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर उतरे. हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और उसकी शुरुआत बिल्कुल वैसी ही रही, जैसी पहले क्वालिफायर में थी. तब भी उसके सामने कोलकाता ही थी और इस बार भी कोलकाता ने ही उसके पुराने जख्म हरे कर दिये. एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में विकेट हासिल किया लेकिन इस बार शिकार बने अभिषेक शर्मा.
दूसरे ओवर में गोल्डन डक
पहले क्वालिफायर में ट्रेविस हेड को स्टार्क ने पहले ओवर में बोल्ड कर दिया था, इसलिए फाइनल में हेड की जगह अभिषेक पहला ओवर खेलने आए. ये दांव भी हैदराबाद और हेड के काम नहीं आया. अभिषेक को तो स्टार्क ने पहले ही ओवर में आउट किया लेकिन हेड भी ज्यादा देर नहीं टिके. दूसरे ओवर में हेड को पहली बार बैटिंग का मौका मिला लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने बिल्कुल टेस्ट मैच की लाइन-लेंग्थ पर बॉलिंग करते हुए विकेटकीपर के हाथों कैच करवा दिया.
इसके साथ ही पिछले 2 बड़े फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के फाइनल में ‘गोल्डन डक’ यानी पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए. हेड के लिए इस सीजन की शुरुआत और लीग स्टेज के ज्यादातर मैचों में सफर तो शानदार रहा था और उन्होंने इस दौरान सिर्फ 39 गेंदों में सीजन का सबसे तेज शतक भी जमाया था लेकिन प्लेऑफ तक पहुंचते-पहुंचते उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई. फाइनल समेत आखिरी 4 मैचों में से 3 में ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल सके, जिसमें से 2 में वो गोल्डन डक पर आउट हुए.
ऐसा रहा ट्रेविस हेड का सीजन
कुल मिलाकर ट्रेविस हेड के लिए ये सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां वो आते ही अर्श पर पहुंच गए लेकिन सबसे अहम मुकाबलों में आकर उनकी बैटिंग फॉर्म सीधे फर्श पर आ गिरी. ट्रेविस हेड ने इस सीजन का अंत 15 पारियों में 567 रनों के साथ किया, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 191 का रहा, जो इस सीजन के बेस्ट स्ट्राइक रेट में से है.