सांप के बारे में जान लें यह राज की बात, बस दिन और रात का है फर्क, गर्मी आ गई… हो जाएं अलर्ट
सांप के बारे में तरह-तरह की बातें आप सुनते रहते हैं. आज आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. आपको बताएंगे कि इस पदार्थ के जलाने के बाद विषैला से विषैला सांप आपके दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा. बता दें कि गर्मी का मौसम आ गया है और आपको अब सर्पदंश की खबरें खूब पढ़ने को मिलेंगी. ऐसे में सांप के बारे में जानकारी रखना ही सबसे अच्छा उपाय है. सांप के बारे में कहा जाता है कि जब तक आप सांप को नहीं छेंड़ेंगे सांप आपको भी नहीं छेड़ेगा. लेकिन, जैसे ही सांप को आप छेड़ते हैं, चाहे वह जाने-अनजाने में ही क्यों न हो गया हो सांप आपको छोड़ेगा नहीं. ऐसे में सांप काटने से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसा काम करें, जिससे सांप आपके पास ही न आए.
आपको बता दें कि यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लोगों के पुस्तैनी घरों में भी सांप मिलते रहते हैं. वह न तो स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया जाता है और न वह समय पर पहुंचते ही हैं. जब तक वह आते भी हैं तब तक कांड हो गया होता है. ऐसे में लोग खुद ही सांप से बचने का उपाय ढूंढ लेते हैं. इन राज्यों में अलग-अलग सांपों को लेकर धार्मिक मान्यताएं भी हैं. जैसे घर में अगर सांप निकलता है तो कहा जाता है कि नाग-नागिन का बसेरा है. सांप को मारो नहीं. लोग इनको कुछ नहीं करते और भागने का रास्ता दे देते हैं. लेकिन, कुछ राज्यों में ऐसा नहीं है.
सांप के बारे में जान लें यह बात तो नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल
सांपों का इतिहास को समझेंगे तो पता चलेगा कि दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां मौजूद हैं. अगर भारत की बात करें तो भारत में सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं. इन प्रजातियों में से तकरीबन 50 प्रजाति की सांप बेहद ही जहरीले होते हैं. अगर इस तरह के सांप रात में मिल जाएं या दिन में मिल जाएं तो इनसे बच कर निकलना ही सबसे उत्तम तरीका है.