जानिए क्या है नागकेसर और नागकेसर खाने के फायदे और गुण
परिचय : 1. इसे नागकेशर (संस्कृत), नागकेसर (हिन्दी), नागेश्वर (बंगला), नागकेशर (मराठी), पीळ नागकेसर (गुजराती), बिलुट्टचंपकम् (तमिल), नागपंचकमु (तेलुगु), मिस्कुरुम्मान (अरबी) तथा मेसुआ केरिया (लैटिन) कहते हैं।
2. नागकेसर का पेड़ सदा हरा-भरा होता है। शाखाएँ कोमल तथा छाल ललाई लिये होती है। नागकेसर के पत्ते 2-6 इंच लम्बे, लगभग 1 इंच चौड़े, नुकीले, ऊपरी पृष्ठ पर चिकने और हर पृष्ठ के नीचे सफेदी लिये होते हैं। नागकेसर के फूल 3-4 इंच के गोलाई में सुगन्धयुक्त बाहरी दल में कठोर और पीले रंग की केशरवाले होते हैं। नागकेसर के फल लगभग 1 इंच लम्बे और गोल होते हैं। फल में ही बीज 14 संख्या में, कठिन, पीलापन लिये और सफेद रंग के होते हैं।
3. यह पूर्वी हिमालय प्रदेश, बंगाल, असम और दक्षिण भारत में होता हैं।
नागकेसर के गुण : नागकेशर स्वाद में कसैला, कड़वा, पचने पर कटु तथा हल्का, रूक्ष तथा कुछ गर्म होता है। इसका मुख्य प्रभाव सर्व-शरीर पर रक्त-स्तम्भक (अर्श, अतिसार, रक्तपित्त, रक्तप्रदर में रक्त का स्तम्भन करनेवाला) रूप में पड़ता है। यह पीड़ाहर, दुर्गन्धनाशक, मस्तिष्क-बलदायक, अग्निदीपक, तृष्णा रक्तशोधक तथा विषहर है ।
नागकेसर के लाभ
1. खूनी बवासीर : मक्खन-मिश्री के साथ नागकेशर का सेवन करने से खूनी बवासीर में लाभ होता है। इसे रात्रि को पानी में भिगोकर और प्रात:काल छानकर शहद मिलाकर भी पिया जाता है। प्रवाहिका आदि में आमपाचन के लिए भी इसका उपयोग किया जाता हैं।2. गर्भधारण के लिए : 5 ग्राम नागकेशर को कूट पीस कर उसके चूर्ण को बकरी के दूध के साथ माहवारी के बाद सेवन करने से गर्भ अवश्य ही ठहरता है।
3. खाँसी : नागकेसर के जड़ और छाल का काढ़ा बनाकर पीने से खाँसी में बहुत लाभ मिलता है।
4. खुजली : पीले नागकेसर के तेल को खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली मिट जाती है। चर्म रोग के लिए भी पीले नागकेसर के तेल का प्रयोग किया जाता है।
5. गठिया रोग : नागकेसर के बीज के तेल से मालिश करने से गठिया रोग में बहुत आराम मिलता है। जोड़ों के दर्द के लिए भी नागकेसर के तेल की मालिश बहुत उपयोगी है।
6. खूनी दस्त : नागकेसर को गाय के दूध का बना मक्खन के साथ सेवन करने से खूनी दस्त ठीक हो जाता है।
7. अन्य रोग : संधिवात, रक्तपित्त तथा रक्तप्रदर में भी नागकेशर का प्रयोग लाभप्रद होता है।