घर में आखिर कौन सी फोटो कहां लगानी चाहिए, जानें- तस्वीर से जुड़ा वास्तु नियम
प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घर को सजाने, शुभता और सौभाग्य को बढ़ाने के लिए अपने घर की दीवारों पर तमाम तरह की तस्वीरें लगाता है, लेकिन ऐसा करने से पहले किसी भी तस्वीर को सही दिशा लगाने का वास्तु नियम (Vastu Rules for Photo) जरूर जान लेना चाहिए, अन्यथा आपको लाभ की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है. फिर चाहे वो आपकी आंखों को सुकून देने वाली तस्वीर या पेंटिंग हो या फिर दैवीय कृपा बरसाने वाली भगवान की फोटो. आइए वास्तु शास्त्र (Vastu Shashtra) के अनुसार जानते हैं कि घर में किस दिशा की दीवार में कौन सी फोटो को लगाने शुभता, सकारात्मक ऊर्जा और ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है.
इन नियमों का करें पालन
- वास्तु के अनुसार, यदि आपको अपने घर में उगते हुए सूर्य की फोटो लगाना हो तो हमेशा पूर्व दिशा लगाना चाहिए क्योंकि पूर्व को ही भगवान सूर्य की दिशा माना गया है. मान्यता है कि पूर्व दिशा में प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव की फोटो लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और सुख-सौभाग्य और आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- वास्तु के अनुसार यदि आपको अपने घर में परिवार की फोटो लगाना हो तो उसे हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाएं. मान्यता है कि उत्तर दिशा में फेमिली फोटो लगाने से रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है.
- कभी भी फेमिली की ऐसी फोटो न लगाएं जिसमें सिर्फ तीन लोग शामिल हों. वास्तु के अनुसार दीवार पर परिवार के तीन सदस्यों या फिर तीन दोस्तों वाली फोटों को शुभ नहीं माना जाता है.
- वास्तु के अनुसार कभी भी अपने घर के किसी भी कोने में डूबते हुए सूरज, उदास बच्चे, हिंसक जानवर, महाभारत युद्ध, डूबते हुए जहाज आदि की फोटो नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मकता और अवसाद पैदा करती हैं.
- यदि आपको धन-धान्य की कामना हो तो आपको अपने घर की उत्तर दिशा अथवा ईशान कोण में धन के देवता कुबेर या धन की देवी मां लक्ष्मी जी की तस्वीर लगानी चाहिए.
- वास्तु के अनुसार किचन में मंदिर नहीं बनाना चाहिए लेकिन यदि आप चाहें तो वहां पर मां अन्नापूर्णा की तस्वीर लगा सकते हैं.
- वास्तु के अनुसार दिवंगत लोगों की फोटो को कभी भी ईशान कोण में बने पूजा स्थान में नहीं रखना या लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार दिवंगत या फिर कहें मृत लोगों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार यदि आपकी विवाह के लंबे समय बाद तक संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है तो आप अपने बेडरूम में किसी हंसते हुए बच्चे की तस्वीर लगा सकते हैं. अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य में को बढ़ाने के लिए आप अपने जीवनसाथी के साथ हंसती हुई फोटो या फिर राधा-कृष्ण की फोटो लगा सकते हैं. यदि आप अपने कारोबार में वृद्धि और लाभ चाहते हैं तो कभी भी अपने व्यवसायिक स्थल पर बैठे हुए गणपति, माता लक्ष्मी आदि की तस्वीर न लगाएं. इसी प्रकार घर के भीतर कभी भी इनकी खड़ी हुई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.