Koffee With karan 8: रणबीर कपूर संग ऋषि कपूर के रिश्ते पर नीतू कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा बोलीं- वो बच्चों के दोस्त नहीं थे, उन्होंने बहुत कुछ खो दिया.

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। शो हर सीजन काफी धमाकेदार होता है। अभी इस शो का 8वां सीजन चल रहा है। इस सीजन का हर एपिसोड काफी शानदार रहा है। अब तक इसके 8वें सीजन में दीपिका पादुकोण से लेकर शार्मिला टैगोर और सैफ अली खान तक आ चुके हैं।

वहीं अब काउच पर गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आईं। दोनों एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं। करण जौहर के सामने नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ बिताए अपने जीवन के सबसे यादगाल सालों को याद किया और इसी के साथ उन्होंने अपने दिवंगत पति को लेकर कई हैरान कर देने वाले राज भी खोले हैं। नीतू कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर बहुत ही स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे। वह उन्हें कभी भी लेट नाइट पार्टी करने नहीं देते थे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह बच्चों के साथ बिल्कुल भी फ्रेंडली नहीं थे।

बच्चों के कभी दोस्त नहीं बन पाए ऋषि कपूर

नीतू कपूर ने करण से बात करते हुए बताया कि आप जानते हैं कि ‘चिंटू जी (ऋषि कपूर) बहुत प्यारे इंसान थे। उनमें बहुत प्यार था। लेकिन कुछ ऐसा था कि उन्होंने कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं किया। उन्होंने हमेशा दूरी बनाए रखी और लोगों को बुली करते थे, अपना प्यार नहीं दिखाया। खास तौर से मेरे और मेरे बच्चों के लिए, वह एक बड़ी चीज की तरह था। सम्मान और सब कुछ, वह कभी भी बच्चों के साथ दोस्त की तरह नहीं रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के साथ बहुत कुछ खो दिया।’

नीतू ने आगे कहा कि ‘मुझे दुखद हिस्से को याद करना पसंद नहीं है। मुझे अपने रिश्ते के अच्छे पार्ट और न्यूयॉर्क में बिताए समय को याद करना पसंद है। इसलिए न्यूयॉर्क वास्तव में दुखद था, लेकिन हमारे पास सबसे अच्छा साल था, मेरे पास मेरे जीवन का सबसे अच्छा साल था। उस साल उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने प्यार दिखाया, वो बहुत प्यारा वक्त था। हमने सबसे बढ़िया समय बिताया।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *