कोहली-गंभीर का बवाल, वर्ल्ड कप में पिच पर सवाल, 2023 में इन 5 बड़े विवादों ने बटोरी सुर्खियां

साल 2023 खत्म होने ही वाला है. बस कुछ दिन की बात है और फिर नया साल शुरू हो जाएगा. नए साल में भी जमकर क्रिकेट का एक्शन देखने को मिलेगा. ऐसा एक्शन, जिसमें जबरदस्त रोमांच होगा, रिकॉर्ड्स बनेंगे, दिल टूटेंगे, कई नए करियर बनेंगे और कुछ खत्म भी होंगे. कुछ टीमें चैंपियन भी बनेंगी. इन सबके साथ ही विवाद भी जरूर होंगे, क्योंकि ये तो हर साल होता ही है. जाहिर तौर पर 2023 भी इससे अछूता नहीं रहा और कई बड़े विवाद रहे. इनमें से 5 ऐसे बवालों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

10 साल बाद फिर टकराव

इस साल अगर सबसे ज्यादा हेडलाइन और फुटेज किसी विवाद को मिले तो वो था IPL 2023 का ये विवाद. पूरे 10 साल के बाद एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल मैच में टकरा गए. इससे पहले 2013 में दोनों कप्तान थे, जब पहली बार भिड़ंत हुई थी. इस बार गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, जबकि कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज. ये विवाद 1 मई को लखनऊ में दोनों टीमों की टक्कर के दौरान हुआ. लखनऊ की पारी के दौरान इसकी शुरुआत हुई, जब लखनऊ के अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक बैटिंग कर रहे थे और कोहली स्लेजिंग कर रहे थे. नवीन ने भी उन्हें जवाब दिया और काफी बहस हो गई. अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा.

इसके बाद मैच खत्म हुआ और बैंगलोर ने जीत दर्ज की. फिर जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली और नवीन फिर टकरा गए. दोनों ने हाथ मिलाया और फिर कुछ बोलना शुरू कर दिया. नवीन ने कोहली का हाथ झटक दिया. फिर बहस बढ़ने से पहले दोनों को अलग कर दिया गया. कुछ ही देर में गौतम गंभीर इस बहस में कूद गए और फिर तो मजमा लग गया. दोनों एक-दूसरे के बिल्कुल करीब आकर एक-दूसरे से आक्रामक बातें करने लगे. दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भीड़ लगाकर छुड़ाने लगे. कई दिनों तक इस विवाद का असर दिखा. फिर वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान कोहली और नवीन ने गले मिलकर इसका अंत किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *