Kolkata Doctor Rape Murder Case: जिस रात की दरिंदगी, उसी रात कोलकाता कांड का आरोपी गया था रेड लाइट एरिया, शराब भी पी थी
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस ने बताया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले का आरोपी घटना वाली रात शहर के रेड लाइट एरिया में गया था. आरोपी संजय रॉय अपराध वाली रात यानी 8 अगस्त को सोनागाछी इलाके में गया था और उसने वहां शराब भी पी थी.
आरजे कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी और फिर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार किया था. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सेमिनार हॉल में एंट्री करता और फिर वहां से बाहर निकलता दिखाई दिया था. उसी सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर सो रही थी. बाद में वहां से डॉक्टर का शव मिला था.
सीबीआई कर रही जांच
डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. कई शहरों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई के हाथों में चली गई अब सीबीआई इस केस की परतें खोल रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी इस केस पर स्वत: संज्ञान लिया और टास्क फोर्स का गठन किया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणियां की.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने वर्कस्पेस में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए 10 सदस्यों वाली एक टास्क फोर्स बनाई है. इस टास्क फोर्स की अगुवाई नौसेना के लिए मेडिकल सेवाओं की डायरेक्टर जनरल एडमिरल आरती सरीन करेंगी. ये टास्क फोर्स सुप्रीम कोर्ट को दो महीने में अपनी सिफारिशें सौंपेगा.
कोलकाता पुलिस का एक्शन
14 और 15 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक भीड़ के आने और वहां उत्पात मचाने के मामले में कोलकाता पुलिस के कई उच्च अधिकारियों पर गाज गिरी है. कोलकाता पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के दो और एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. कहा गया है कि इन्होंने घटना वाली रात वहां ज़रूरी कदम नहीं उठाए. इसके अलावा इन पुलिसवालों के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.