Korean Skin Care: इस एक कोरियाई घरेलू नुस्खे से आपकी स्किन भी बन जाएगी मुलायम, निखार देखते ही बनेगा

अक्सर ही कोरियाई लोगों की ग्लास स्किन की खूब तारीफ की जाती है. लड़कियां तो खासतौर से चाहती हैं कि उनकी स्किन बिल्कुल कोरियाई महिलाओं की तरह ग्लोइंग और मुलायम नजर आने लगे.

लेकिन, कोरियन स्किन केयर बहुत महंगा आता है और समझ नहीं आता चेहरे पर क्या लगाया जाए और क्या नहीं. मगर स्किन केयर में कोरियन लोग भी ढेर सारे घरेलू नुस्खे आजमाते हैं और इन्हीं में से एक नुस्खा है चावल के पानी का. कोरियन महिलाएं अपने स्किन केयर में चावल के पानी (Rice Water) का इस्तेमाल करती हैं. चावल का पानी अलग-अलग तरह से तैयार किया जा सकता है और इस पानी को चेहरे पर लगाने के तरीके भी कई हैं. आप भी चावल के पानी का इस तरह इस्तेमाल करके स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin) और बेदाग बना सकती हैं.

क्या आप जानते हैं चिरौंजी को चेहरे पर लगाने का तरीका, त्वचा पर आ जाता है बेदाग निखार

निखरी त्वचा के लिए चावल का पानी | Rice Water For Glowing Skin

चेहरे पर चावल का पानी लगाने पर स्किन को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. इससे चेहरे को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं, स्किन से दाग-धब्बे हल्के होते हैं, झाइयों से छुटकारा मिलता है और त्वचा निखर जाती है. वहीं, धूप की किरणों से प्रभावित त्वचा भी चावल के पानी से निखर जाती है. ऑयली स्किन से परेशान लोग भी चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *