KPI Green Energy Share Price: 6 महीने में 230 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 74.3 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का ठेका

KPI Green Energy Share Price: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसके शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने की अवधि में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस बीच कंपनी के लिए कुल 74.30 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नए ठेके मिले हैं।

इस पर कंपनी ने कहा कि ” हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केपीआई ग्रीन को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 74.30 मेगावाट के नए ठेके मिले हैं।” केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड और केपार्क सनबीट प्राइवेट लिमिटेड ठेकों की शर्तों के अनुसार परियोजनाओं को पूरा करेंगी।

KPI Green Energy Share Price Today: केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर आज

केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर के मंगलवार के दिन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का लोअल सर्किट देखने को मिला है। यह 95.15 रुपये या 5.00% की गिरावट के साथ 1,808.40 रुपये पर बना हुआ है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों से गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। पिछले दिनों शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

KPI Green Energy Share Price History: एक साल में 444 फीसदी का रिटर्न

केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर ने लंबी अवधि के निवेशकों को मालामाल बनाया है। कंपनी के शेयरो ने 1 साल की अवधि की दौरान 444.58% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर एक साल पहले 2 मई 2023 को 332 रुपये पर था आज यह शेयर 1,808.40 रुपये पर पहुंच चुका है। इसने 5 साल में 925.29% का रिटर्न दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2,109.15 रुपये और 52-हफ्ते का लो लेवल 312.67 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10090 हजार करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *