कृति सेनन का वो हीरो जिसने डेब्यू से मचाया था धमाल
साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ आई थी. इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नए एक्टर्स ने कदम रखा था. कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी. हिंदी फिल्मों में शानदार आगाज करने के बाद दोनों ही स्टार्स का करियर डगमगाने लगा.
आज टाइगर श्रॉफ अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जहां वह सालों से 1 हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. साल 2014 में डेब्यू करने के बाद टाइगर श्रॉफ ने 11 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी महज दो ही ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने में सफल रही थीं. टाइगर श्रॉफ को अभिनय पिता जैकी श्रॉफ से विरासत में मिला है. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में कदम रखा. पिता जैकी श्रॉफ की तरह ही टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि जैकी श्रॉफ के करियर में भी एक ऐसा दौर आया था, जब वह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. अब टाइगर का फिल्मी करियर भी कुछ ऐसे ही मुकाम पर है.
बैक-टू-बैक फ्लॉप हुईं कई फिल्में
2014 में ‘हीरोपंती’ से डेब्यू के बाद साल 2016 में टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं. टाइगर और श्रद्धा स्टारर ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रही थी. उसके बाद आई उनकी फिल्में ‘फ्लाइंग जाट’ और ‘मुन्ना माइकल’ बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं.
3 साल से कर रहे हिट का इंतजार
टाइगर श्रॉफ के 10 साल लंबे करियर में उनकी महज 2 ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. ‘बागी 2’ और ‘वॉर’ की सफलता का एक्टर के करियर पर कुछ खास असर नहीं दिखा है. साल 2019 के बाद से टाइगर श्रॉफ एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं. बीते 3 साल से एक्टर की बैक-टू-बैक सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.
बता दें, अब जल्द ही टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार संग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.