KTM 250 Duke बाइक TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च, इसमें हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पावरफुल इंजन

KTM 250 Duke Price in India: दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी केटीएम ने हाल ही में 200 Duke बाइक को TFT डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा है. अब कंपनी ने KTM 250 Duke को भी TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है. इन दोनों बाइक्स में KTM 390 Duke के TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. यह डिस्प्ले नए जमाने के ग्राफिक्स के साथ आता है. अगर आप बाइक में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो 250 ड्यूक को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.
केटीएम ने 250 ड्यूक को अपडेट करते हुए हेडलैंप सराउंड डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) के साथ पेश किया है. इस फीचर को भी 390 Duke से लिया गया है. इसके अलावा फ्यूल टैंक पर पहले की तरह स्लीक साइड पैनल का साथ मिलेगा. केटीएम ने बड़े साइड पैनल को 390 ड्यूक मोटरसाइकल तक ही सीमित किया है.
KTM 250 Duke: फीचर्स
केटीएम 250 ड्यूक में टीएफटी डिस्प्ले के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर का साथ मिलेगा. हालांकि, यह फीचर पहले की 250 ड्यूक में भी है. एक बड़ा अपडेट फ्रेश स्विचगियर के तौर पर मिलेगा. यह फीचर भी 390 ड्यूक से लिया गया है. इसमें फोर-वे मेनू स्विच है, जो नए डैश के साथ आता है. राइडर असिस्ट में बदलाव नहीं हुआ है.
KTM 250 Duke: इंजन
केटीएम 250 ड्यूक में पहले की तरह स्विचेबल ABS और बाई-डायरेक्शनल क्विकशॉफ्टर है. इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस में भी कोई बदलाव नहीं है. यह बाइक 250cc लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन की पावर के साथ आती है, जो 31hp और 25Nm की पावर जेनरेट करता है. हाल ही में जो न्यू जेनरेशन ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम लेटेस्ट 390 में आए, उन्हें 250 ड्यूक में भी पेश किया गया है.
KTM 250 Duke: कीमत
केटीएम की इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वजन 163 किलोग्राम है. एक खुशखबरी यह है कि इतने अपडेट्स के बाद भी बाइक की कीमत में कुछ ही हजार रुपये का इजाफा हुआ है. नई केटीएम 250 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *