Kung Fu Panda 5: लो मिल गया ‘कुंग फू पांडा 5’ की रिलीज का सबसे बड़ा हिंट! डायरेक्टर ने खोल दी पोल

‘कुंग फू पांडा 4’ ने इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. ‘कुंग फू पांडा 4’ अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर हर तरफ छा गई थी. फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के बाद अब दर्शकों को ‘कुंग फू पांडा 5’ का इंतजार है. इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर ‘कुंग फू पांडा 4’ के डायरेक्टर माइक मिशेल ने बड़ी जनाकारी शेयर की है.
कुंग फू पांडा एक ऐसी फ्रेंचाइज़ी है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े, हर कोई पसंद करता है. पिछले 16 सालों में इस फ्रेंचाइजी ने लोगों के बीच अपनी खास जगह बना ली है. पूरी दुनिया में ‘कुंग फू पांडा 4’ ने 4025 करोड़ का छप्परफाड़ कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ था. ज्यादा कमाई इस फ्रेंचाइजी ने ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस पर की है. अब फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट पर डायरेक्टर माइक मिशेल ने बताया है कि जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है.
डायरेक्टर लगातार ‘कुंग फू पांडा 5’ को लेकर बात कर रहे हैं. डायरेक्टर माइक मिशेल ने सिनेमाघरों में एक से बड़ी एक एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर परोसी हैं. ऐसे में ‘कुंग फू पांडा 5’ को बनाने में वक्त तो लगेगा. क्योंकि एनिमेटेड फिल्में बनाना कोई आसान काम नहीं है. श्रेक फॉरएवर आफ्टर के फिल्ममेकर ने पू की जर्नी को जारी करने की इच्छा जाहिर की है. उनके मुताबिक फैन्स को 2027 से पहले दूसरा कुंग फू पांडा का सीक्वल नहीं मिलेगा.
फिल्ममेकर का कहना है कि टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती रहती है, लेकिन इस तरह की चीज़ों को बनाने के लिए कम से कम तीन साल का वक्त लगता हैं. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है. ‘कुंग फू पांडा’ फ्रेंचाइजी का इतिहास देखा जाए तो फिल्म के हर पार्ट को रिलीज होने के बीच 3 से लेकर 8 साल के बीच का गेप है. ऐसे में फैन्स को ‘कुंग फू पांडा 5’ के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *