छोटी कद वाली लड़कियों के लिए कुर्ता डिजाइन

अगर आपकी लंबाई कम है तो आपको छोटे कुर्ते पहनने से बचना चाहिए, खासकर लेगिंग या पजामा के साथ। इससे आपकी हाइट भी कम दिखती है. आपको लंबा कुर्ता पहनना चाहिए या अगर आपका मन छोटा कुर्ता पहनने का है तो उसके ऊपर लंबी जैकेट या श्रग पहन लें।

छोटा कुर्ता भी आपके पेट को अधिक फूला हुआ दिखाता है।

जीरो नेकलाइन

जीरो नेकलाइन्स इन दिनों काफी फैशन में हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि हर फैशन हर किसी के लिए नहीं होता। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो जीरो नेकलाइन से बचें, इसकी जगह वी-नेक और राउंड शेप आप पर ज्यादा सूट करेगी। वैसे भी वी-नेक और राउंड शेप नेक का फैशन सदाबहार है। यह स्टाइल हर किसी पर अच्छा लगता है चाहे वे लंबे हों या छोटे कद के।

मोनोक्रोम पैटर्न
कई बार लोग एक शेड या दो अलग-अलग कॉन्ट्रास्ट वाले कुर्ते पहनते हैं। यह पैटर्न आपको अच्छा लग सकता है लेकिन यह उतना अच्छा नहीं लगेगा जितना आप सोचते हैं। इसके बजाय, एक मोनोक्रोम पैटर्न चुनें। यानी कुर्ता और पायजामा दोनों सेट एक ही रंग के होने चाहिए. चाहे गहरा रंग हो या हल्का रंग, दोनों ही आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *