KWK 8: मां के जाने के बाद मैंने उसे रोते नहीं देखा. जान्हवी कपूर ने बताया कैसे बहन खुशी ने सबको संभाला

रण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में शो पर जान्हवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ नजर आईं. इस मौके पर दोनों ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.

दोनों बहनों ने शो पर अपनी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को याद कर कई बातें बताई. इस बीच जान्हवी ने खुशी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.

जान्हवी ने शो पर खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें श्रीदेवी की मौत की खबर लगी उस वक्त खुशी कपूर का कैसा रिएक्शन था. उस मुश्किल वक्त में खुशी ने पूरे घर को संभाला. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें फोन आया तब वो अपने कमरे में थीं. उन्हें खुशी के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी. लेकिन, जैसे ही वो रोते-चिल्लाते उनके रूम में गईं उन्होंने जो देखा वो आजतक नहीं भूलीं.

खुशी ने हम सबको संभाला- जान्हवी

जान्हवी ने बताया कि जैसे ही खुशी कपूर ने जान्हवी की ओर देखा उन्होंने रोना बंद कर दिया. जान्हवी के बगल बैठकर वो उन्हें संभालने लगीं. उस दिन के बाद से अपनी छोटी बहन को मां के बारे में कभी रोता नहीं देखा. इस बीच एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी मां के जाने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आए. एक दूसरे की जरूरत पर वो एक दूसरे के दोस्त भी बन जाते हैं और जब जरूरत पड़ती है तब मां भी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *