Laila Majnu: दोबारा रिलीज हुई तृप्ति डिमरी की फिल्म ने रचा इतिहास, अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया
‘लैला मजनू’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी लीड रोल में थे. लेकिन उस वक्त फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. उस वक्त फिल्म फ्लॉप हो गई थी. लेकिन अब इस फिल्म को 6 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में उतारा गया, तो इस फिल्म को काफी दर्शक मिल रहे हैं. लोग फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं. इसके रि-रिलीज होने से पहले ही काफी बज बना हुआ था और अब ये कमाई में भी नजर आ रहा है, जहां इस फिल्म ने कमाई के मामले ही अपनी ओरिजिनल रिलीज को पीछे छोड़ दिया है.
9 अगस्त को ये फिल्म दोबारा थिएटर में लगी और इस फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है, जितनी इसने अपने ओरिजिनल रिलीज पर भी नहीं की थी. अब इसकी चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा भी आ गया है. इसने चौथे दिन यानी सोमवार को 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जो ओपनिंग डे से ज्यादा है. ‘लैला मजनू’ ने अपने ओपनिंग डे पर 30 लाख कमाई की थी. अब चौथे दिन फिल्म ने अपने पहले दिन से ज्यादा का कारोबार किया है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन यानी शुक्रवार को इसने 30 लाख का बिजनेस किया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और शनिवार को इसने 75 लाख का कलेक्शन किया और संडे को इस फिल्म ने 1 करोड़ का कारोबार किया. अब सोमवार की कमाई मिलाकर इसका टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ हो गया है. ऐसे में फिल्म ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि जब साल 2018 में ये फिल्म रिलीज हुई थी, तो इसने 2.18 करोड़ ही कमाए थे. अब जब इसे दोबारा रिलीज किया तो इसने 4 दिन में ही ये आंकड़ा पूरा कर लिया.
तीन फिल्मों से टक्कर
फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 5 दिनों में 3.20 करोड़ की कमाई कर सकती हैं. साजिद अली के डायरेक्शन में बनी ‘लैला मजनू’ के पास हालांकि कमाई करने के लिए अब 2 दिन हैं. क्योंकि इसके बाद 15 अगस्त को तीन फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. इनमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के नाम शामिल हैं. इनके आने से पहले ही फिल्म को अच्छा कलेक्शन करना होगा. वरना फिर तीनों फिल्मों से इसकी टक्कर होगी.
तृप्ति डिमरी
पिछले साल रिलीज हुई ‘एनिमल’ में नजर आने के बाद तृप्ति डिमरी काफी लाइमलाइट में आईं. यहां तक कि उन्हें नेशनल क्रश तक कहा जाने लगा. इस साल उनकी विकी कौशल के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज’ पहले ही रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा अब आने वाले समय में भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. तृप्ति इससे पहले ‘बुलबुल’, ‘कला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.