Lal Krishna Advani Reaction On Bharat Ratna :’भारत रत्न से सम्मानित होने पर क्या था लाल कृष्ण आडवाणी का पहला रिएक्शन,’ जानिए उनकी बेटी प्रतिभा से

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी का पहला रिएक्शन आ गया है. प्रतिभा आडवाणी का इसपर कहना है, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है. निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा (लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है.

प्रतिभा आडवाणी से जब सवाल किया गया कि भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जानकारी सुनकर लाल कृष्ण आडवाणी का क्या रिएक्शन था. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने जब दादा (लाल कृष्ण आडवाणी) को बताया तो वे बहुत खुश थे. उन्होंने यही बात कही कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं.’ प्रतिभा ने कहा कि वह जीवन भर में बहुत कम बोलने वाले इंसान रहे हैं लेकिन स्वाभाविक सी बात है कि उनकी आंखों में आंसू थे. मैं मानती हूं कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर इस तरह के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.

पीएम से बात कर आंखों में आ गए थे आंसू

प्रतिभा ने बताया कि भारत रत्न की घोषणा के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की तो वह बहुत भावुक हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. प्रतिभा कहती हैं, “आडवाणी जी बहुत भावुक हैं. जब वह तिरंगे को नमन करते हैं तब भी उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. उनकी कोई सराहना करता है तब भी उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. जब देश की कोई बात आती है तब भी बहुत भावुक हो जाते हैं.”

अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदयाल उपाध्याय को भी किया याद

प्रतिभा ने यह भी बताया कि इस मौके पर उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय (जनसंख्या के संस्थापक) और अटल बिहारी वाजपेयी ( दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री) को भी याद किया. प्रतिभा ने बताया कि उनकी मां (प्रतिभा की) को भी आडवाणी की याद कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने उनके पारिवारिक जीवन और राजनीतिक संघर्ष में हमेशा साथ दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *