लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में मीडिया के सामने ये बातें कहीं हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने विपक्षी दलों के एकजुटता और नीतीश कुमार को लेकर भी अपनी बात रखी।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अयोध्या राम मंदिर में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर कहा कि इतना जल्द सीट शेयरिंग तय नहीं हो जाता है। ये तय कर लिया जाएगा। वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी के चर्चे को उन्होंने खारिज किया और कहा कि ये गलत बातें हैं। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक मीडिया चैनल पर कहा कि सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा है। इतना गठबंधन है, क्या सभी घटक दलों को सीटें मिल गयी हैं? इसमें समय लगता है और सही समय पर सब हो जाएगा। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जदयू ने भी यही कहा है कि जल्द से जल्द सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके।

गठबंधन के हित में जो भी सोचते हैं वो चाहेंगे कि जल्द सब कुछ तय हो। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि सभी दलों कोएकजुट करते बातें चल रही हैं। एक-दो सीटों पर बातचीत फंसी है और उसपर बात चल रही है। अभी चुनाव का नोटिफिकेशन भी नहीं आया है तो जल्दबाजी क्या है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *