जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए इन 3 गाँव की जमीन का होगा अधिग्रहण, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा काम 80 फीसदी तक पूरा हो गया। अब यमुना प्राधिकरण ने दूसरे चरण के कार्य को गति देने की तैयारी कर ली है।

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दूसरे चरण में प्राधिकरण तीन गांव की करीब 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। यहां रह रहे लोगों को मॉडलपुर और फलैदा बांगर में बसाया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के मुताबिक पहले चरण में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। रनवे का काम भी पूरा हो गया है। 29 सितंबर से विमान उड़ान भरने लगेंगे।

ऐसे में अब प्राधिकरण दूसरे चरण के तहत एयरपोर्ट के विस्तार को गति देने की दिशा में काम कर रहा है। दूसरे चरण में एयरपोर्ट के लिए 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

उक्त भूमि हुकूमसिंह, रान्हेरा और कुरैब गांव की अधिग्रहीत की जाएगी। यहां रहने वाले करीब साढ़े 12 हजार परिवारों को प्राधिकरण ने मॉडलपुर और फ्लैंदा बांगर में बसाने की तैयारी कर ली है। इन ग्रामीणों के लिए प्राधिकरण आवासीय फ्लैट बनाकर देगा।

एविएशन हब और लॉजिस्टिक पार्क बनेगा

दूसरे चरण में एविएशन हब, लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाना है। यहां पर विमानों के पार्ट्स से जुड़ी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाई भी लगेंगी।

साथ ही, कुछ और रनवे बनाए जाएंगे, ताकि विमानों की संख्या बढ़ाई जा सके। बताया गया है कि फिलहाल सितंबर में, जो रनवे चालू होने वाला है, उससे प्रतिदिन 50 से 60 विमान ही उड़ान भर सकेंगे। यहां पर दूसरे चरण पूरा होने के बाद 100 से अधिक विमान उड़ान भर सकेंगे।

कब-क्या हुआ

जुलाई 2017 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साइट क्लीयरेंस दी
अक्तूबर 2017 में गृह मंत्रालय से एनओसी प्राप्त हुई
नवंबर 2017 में आप्रवासन सेवाओं की स्वीकृति
जनवरी 2018 में रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिली
दिसंबर 2019 में ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के साथ करार
एक अक्टूबर 2021 में वर्क आर्डर जारी
29 सितंबर 2024 उड़ान भरने के लिए प्रस्तावित तिथि

पहले चरण में रनवे सहित अन्य कार्य हुए

1334 हेक्टेयर है एयरपोर्ट के पहले चरण का क्षेत्रफल
12 लाख यात्री यहां से हर साल उड़ भर सकेंगे
96,400 फ्लाइट का आवागमन हो सकेगा हर साल
2,49,600 टन कार्गो यहां से आ-जा सकेगा
1,01,590 वर्ग मीटर में बन रही टर्मिनल बिल्डिंग
3,900 मीटर लंबा होगा पहला रनवे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *