Large Cap Mutual Fund: लार्ज कैप म्यूचुअल फंड पर फोकस करने का सही समय, पिछले एक साल में मिला 35 पर्सेंट तक रिटर्न

शेयर बाजार में रैली का दौर बना हुआ है. बीच में कुछ सेशन की मुनाफावसूली को छोड़ दें तो घरेलू सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं और नया-नया उच्च स्तर रिकॉर्ड कर रहे हैं. पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में तो बाजार के मुख्य सूचकांकों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि यह लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों में निवेश करने का सबसे सही समय है.

निफ्टी50 ने किया स्मॉलकैप को आउटपरफॉर्म

एडवाइजर खोज के सह-संस्थापक द्वैपायन बोस इस बारे में कहते हैं- साल भर ज्यादातर समय डगआउट में बिताने के बाद, लार्ज कैप म्यूचुअल फंड फिर से मैदान में जलवे बिखेरने लगे हैं और शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. निफ्टी 50 के लिए पिछला महीना दिसंबर जुलाई 2022 के बाद सबसे अच्छा महीना साबित हुआ है. पिछले महीने जहां एनएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 6.4 फीसदी की तेजी आई, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 8 फीसदी मजबूत हुआ.

बाजार पर लार्ज कैप कंपनियों का दबदबा

स्मॉल कैप इंडेक्स की तुलना में मुख्य सूचकांक निफ्टी50 के बेहतर परफॉर्म करने का फायदा लार्ज कैप फंडों को भी हो रहा है. बोस बताते हैं कि लार्ज कैप कंपनियों का बाजार पर डोमिनेंस रहता है. ये कंपनियां बीएसई 500 की सभी कंपनियों के कुल मुनाफे में 68 फीसदी का और टोटल मार्केट कैप में 63 फीसदी का योगदान देती हैं. इन कंपनियों ने पिछले 25 सालों में 14 फीसदी से अधिक का चक्रवृद्धि रिटर्न दिया है. इन कंपनियों का आकार बड़ा है, इस कारण वे अन्य इक्विटी एसेट क्लास की तुलना में सबसे कम अस्थिर हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *