पिछले साल भारतीयों ने जमकर खरीदी ऑडी कार; बिक्री में आया 90% का उछाल, खरीदने मची लूट
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) की बिक्री में साल 2023 में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ऑडी इंडिया ने पिछले साल भारत में कुल 7,931 यूनिट्स कार की बिक्री की है। बता दें कि ऑडी इंडिया की बिक्री में सालाना आधार पर 89 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। भारत में साल 2015 के बाद ऑडी के कारों की यह सबसे अधिक बिक्री है। कंपनी की इस बिक्री में पिछले साल लॉन्च किए गए ऑडी Q3 स्पोर्टबैक, Q8 ई– ट्रॉन और Q8 ई–ट्रॉन स्पोर्टबैक का बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने खुलासा किया है कि हर 4 में से एक ग्राहक ने ऑडी कर दूसरी बार खरीदी। आइए जानते हैं ऑडी इंडिया के कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
एसयूवी सेगमेंट में हुई है 174 पर्सेंट की बढ़ोतरी
बता दें कि ऑडी इंडिया के कारों की सबसे अधिक बिक्री पिछले साल की चौथी तिमाही में दर्ज किया गया। ऑडी इंडिया ने साल 2023 की तीसरी तिमाही में कुल 2,401 यूनिट्स कारों की खुदरा बिक्री की। इस दौरान कारों की बिक्री में 94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई। ऑडी इंडियन ने अपने एक प्रेस रिलीज में खुलासा किया कि कंपनी की एसयूवी रेंज की बिक्री में सालाना आधार पर 174 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ई–ट्रॉन रेंज सहित परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल कारों में 40 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि भारत में हर चौथा खरीददार ऑडी का दोबारा ग्राहक है।
इस साल भी बिक्री में तेजी रहने की उम्मीद: ढिल्लन
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2023 हमारे लिए एक सफल वर्ष रहा है। हमारे अलग-अलग पोर्टफोलियो को मजबूत डिमांड मिल रही है। साल 2023 के अंत तक ऑडी के देश भर में कुल मिलाकर 64 टच प्वाइंट हैं जिसमें शोरूम और वर्कशॉप भी शामिल है। इसके अलावा, देशभर में ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम की संख्या 25 हो गई है। हमें पूरा विश्वास है कि हम 2024 में भी यह रफ्तार बनाए रखेंगे। बता दें कि कंपनी के प्री–ओन्ड और कार बिजनेस ऑडी अप्रूव्ड: प्लस में साल 2023 में 62 पर्सेंट का ग्रोथ दर्ज किया।