धोनी को लेकर हसी ने एक दिन पहले की थी ‘भविष्यवाणी’, मैच में बिल्कुल ऐसा ही हुआ!
IPL 2024 में फैन्स को आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर बल्ला थामे नजर आ ही गए. धोनी ने 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ महज 16 गेंदों का सामना किया. लेकिन इन 16 गेंदों में ही माही ने 37 रन कूट दिए. धोनी ने अनरिख नॉर्क्या की तरफ से डाले गए आखिरी ओवर में 20 रन कूट दिए. जिसमें पारी की आखिरी गेंद पर छक्का भी शामिल रहा. हालांकि, धोनी की इस तरह की बैटिंग की ‘भविष्यवाणी’ चेन्नई के कोच माइक हसी (Mike Hussey) ने मैच से पहले ही कर दी थी.
दरअसल, IPL के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से 31 मार्च की सुबह एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें बैटिंग कोच माइक हसी और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान हसी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
“मेरी भविष्यवाणी ये है कि इस मैच के आखिरी ओवर में धोनी बल्लेबाजी कर रहे होंगे. स्टेडियम में फैन्स चीयर कर रहे होंगे और धोनी छक्का मारकर मैच खत्म करेंगे.”
हसी की सटीक ‘भविष्यवाणी’
और हुआ भी ठीक ऐसा ही. धोनी जैसे ही मैदान में बैटिंग करने के लिए उतरे तो क्राउड ने चीयर करना शुरू कर दिया. धोनी ने नॉर्क्या की तरफ से डाला गया पूरा ओवर खेला. इसमें उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े. जिसमें एक छक्का मैच की आखिरी गेंद पर आया. धोनी ने इस मैच में 16 बॉल्स पर नाबाद 37 रन कूट डाले. जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हालांकि वो अपनी टीम को मैच में जीत नहीं दिला पाए.
मैच में क्या हुआ?
मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो दिल्ली कैपिट्ल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स को धुआंधार शुरुआत दिलाई और 9.3 ओवर में 93 रन की पार्टनरशिप कर डाली. वॉर्नर ने 35 गेंद पर 52 और शॉ 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 32 गेंद पर 51 रन की तेज पारी खेले टीम के स्कोर को 5 विकेट खोकर 191 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई के लिए मतीशा पतिराना ने तीन विकेट लिए.
जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र कुछ खास नहीं कर पाए. तीसरे विकेट के लिए डेरेल मिचेल और रहाणे के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई. लेकिन पार्टनरशिप थोड़ी स्लो रही. रहाणे ने 30 गेंद पर 45 जबकि मिचेल ने 26 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. आगे भी धोनी के अलावा कोई और बैटर कुछ खास नहीं कर पाए. जडेजा ने 17 गेंद पर 21 जबकि शिवम दुबे ने 17 गेंद पर 18 रन की पारी खेली.