8GB रैम और 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ लांच होगा Samsung Galaxy M55 5G, जाने कीमत से फीचर्स तक हरकुछ
सैमसंग की ओर से एक और मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। डिवाइस को भारत का BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इसके अलावा यह मोबाइल डिवाइस बेंचमार्क सर्टिफिकेशन पर भी नजर आ चुका है।
इससे पता चलता है कि यह जल्द ही भारत समेत अन्य बाजारों में भी दस्तक दे सकता है। अब इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसके स्पेसिफिकेशन पहले भी कई बार लीक हो चुके हैं। आइए अब जानते हैं कि इस लेटेस्ट लिस्टिंग में फोन के बारे में क्या जानकारी सामने आती है।
Samsung Galaxy M55 5G को लेकर कहा जा सकता है कि यह लॉन्च के करीब है। फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। टेक सायरन के मुताबिक, यह FCC सर्टिफिकेशन में भी सामने आ चुका है। इसकी लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 45W फास्ट चार्जर होने का पता चला है।
दरअसल, यहां EP-TA845 एडॉप्टर की जानकारी उपलब्ध है जो बताती है कि फोन में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर आने वाला है। इसमें HQ-6887NAS बैटरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल बैंड वाई-फाई भी होगा। यहां इसकी कनेक्टिविटी डिटेल्स भी पता चलती हैं. कहा जाता है कि फोन में जीपीएस/बीडीएस/गैलीलियो/ग्लोनास, ब्लूटूथ, एनएफसी, एलटीई और 5जी कनेक्टिविटी है। फोन के अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।