‘Lava Blaze Curve 5G’ First Impression in Hindi: चाइनीज स्मार्टफोन से मुकाबले में कितना दमदार है यह Lava फोन?

Lava Blaze Curve 5G’ First Impression : करीब 10 साल पहले जब भारत का स्‍मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का दबदबा नहीं था, Lava, Karbonn और Micromax एकछत्र राज करते थें। वक्‍त बदला और Xiaomi, Vivo जैसे ब्रैंड्स की आंधी ने भारत के देसी ब्रैंड्स को प्रतिस्‍पर्धा से बाहर कर दिया। हालांकि अब Lava ने खुद को फ‍िर खड़ा किया है। इस बार भी चुनौती चीनी कंपनियां ही हैं, उनके जैसी या उनसे अच्‍छी टेक्‍नॉलजी कम दाम में देने का दबाव है और इस प्रेशर को ‘लावा’ लगातार हैंडल कर रही है। Lava Agni 5G से हुई ‘नई शुरुआत’ अब Lava Blaze Curve 5G के लॉन्‍च तक पहुंच गई है। इस स्‍मार्टफोन में हर उस फीचर को समेटने की कोशिश है, जिसे अंडर 20,000 रुपये की कैटिगरी में लोग चाहते हैं। Lava Blaze Curve 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। कंपनी ने हमें इसका IRON Glass कलर वेरिएंट रिव्‍यू के लिए भेजा है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज वाला नया लावा फोन शुरुआती इस्‍तेमाल में कैसा लगा, जानते हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में।

Lava Blaze Curve 5G किसी एक खूबी का मोहताज नहीं। यह जितना सुंदर दिखता है, उतना ही सॉलिड है। फोन के डिजाइन पर कंपनी ने पूरे नंबर बटोरने का प्रयास किया है। इसके पिछले हिस्‍से में मैट फ‍िनिश के साथ टफ ग्‍लास पैनल यूज हुआ है, जिसे कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 की मजबूती भी है। कंपनी का दावा है कि गिरने पर यह फोन खुद को टूटने से बचा सकता है।

बैक साइड में सबसे नीचे Lava 5G की ब्रैंडिंग है। ऊपर की तरफ तीन गोलाकार कैमरा बम्‍प हैं, जिनमें रियर कैमरे फ‍िट हुए हैं। एलईडी फ्लैश लाइट अलग से दी गई है। IRON Glass कलर वेरिएंट, प्रीमियम फील कराता है और Vivo X50 Pro की झलक मारता है, जिसे करीब ढाई साल पहले 50 हजार रुपये की रेंज में लाया गया था। 4 से 5 दिन बिना टीपीयू केस इस्‍तेमाल करने के बाद भी Lava Blaze Curve 5G के बैक पर उंगलियों की छाप नहीं उभरी।

फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर दिए गए हैं। लेफ्ट साइड खाली है। बॉटम में टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे, माइक्रोफोन मौजूद है। टॉप और बॉटम में दो स्‍टीरियो स्‍पीकर हैं, जो लाउड और क्र‍िस्‍प साउंड सुनाते हैं और डॉल्‍बी एटमॉस सपोर्ट के साथ हैं। Blaze Curve 5G में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं है। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी कनेक्‍टर दिया गया है। बॉक्‍स में 33 वॉट का चार्जर, सी-टाइप डेटा केबल, सिम इजेक्‍टर टूल और टीपीयू कवर भी मिलता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *