विक्की को छोड़ दे’, बेटी अंकिता लोखंडे को रोता देखकर बोली माँ
टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है. गेम बहुत इमोशनल हो चुका है. अंकिता अपनी मां को देखकर बहुत रोईं. अंकिता लोखंडे और विक्की विक्की का रिश्ता शो में जिस बुरे दौर से गुजर रहा है, इसे लेकर अंकिता लोखंडे को उनकी मां ने सलाह दी.
एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता अपनी मां से पति विक्की के बारे में बात कर रही हैं. इस के चलते वो फूट-फूटकर रो रही हैं. अंकिता लोखंडे रोते हुए बोलती हैं- मेरी ऐसी क्या गलती हो गई जो घर के अंदर ही लोग मेरे लिए इतने सवाल उठा रहे हैं?
विक्की ने भी मुझे बहुत चीजें बोली हैं. ये बोलते हुए अंकिता लोखंडे रोने लगती हैं. उनकी मां उन्हें गले से लगाती हैं. अंकिता लोखंडे की मां ने बेटी को सलाह देते हुए कहा- तू अभी ना उसको छोड़ दे. अब देखना होगा शो में अंकिता लोखंडे मां की सलाह को कितना फॉलो करती हैं. अंकिता की मां ने बेटी और दामाद को अपना गेम अलग अलग खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तुम दोनों एक दूसरे के दुश्मन नहीं हो.
शो में अंकिता को इस सप्ताह विक्की जैन से झगड़ते हुए दिखाया गया है. मनारा संग पति की नजदीकियां अंकिता लोखंडे को अच्छी नहीं लग रही हैं.