टीम इंडिया का साथ छोड़ने की अगर ये वजह है, तो ईशान किशन की अब कभी वापसी नहीं हो सकती
ईशान किशन कहां हैं, ये तो पता चल गया? लेकिन, टीम इंडिया से क्यों बाहर हैं इसे लेकर अब भी कई तरह की बातें चल रही हैं? अब जो नई रिपोर्ट इसे लेकर चल रही है, वो ईशान किशन के अंदर असुरक्षा के भाव की ओर इशारा कर रही है. तो क्या टीम मैनेजमेंट पर ईशान किशन को भरोसा नहीं रहा
ईशान किशन का नाम इन दिनों चर्चा में है. वजह है टीम इंडिया से उनकी दूरियां. ईशान जब साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटे तो उसके पीछे मेंटल हेल्थ का हवाला दिया गया था. लेकिन, जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ तो वहां भी ईशान किशन को नहीं चुना गया. और वहीं से उन्हें लेकर सवाल इतना गहरा हो गया कि वो एक तरह से रहस्य बन गया. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जो खबर सामने आ रही है अगर वो ही उनके बाहर टीम इंडिया से बाहर रहने की वजह है तो फिर फिर से उनकी वापसी तो मुश्किल है.
अब सवाल है कि उनके टीम से बाहर होने को लेकर ऐसी कौन सी खबर सामने आ रही है? तो इसका जवाब टीम में उनकी असुरक्षा की भावना से जुड़ा लगता है. दरअसल, ऐसी रिपोर्ट है कि ईशान T20 में टीम मैनेजमेंट की ओर से जितेश शर्मा को बैक किए जाने को लेकर नाखुश थे.
क्या जितेश शर्मा के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं ईशान?
जितेश शर्मा भी ईशान किशन की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो भी मिडिल ऑर्डर में ही ईशान की तरह बैट करते हैं. और, अभी हाल की कुछ T20 सीरीज में वो लगातार प्लेइंग XI का हिस्सा भी रहे हैं. अगर टीम मैनेजमेंट की ओर से जितेश को T20 में इस तरह से बैक किए जाने से नाराज ईशान पर आ रही रिपोर्ट सच है तो फिर उनकी वापसी के रास्ते टीम में लगभग खत्म हैं.
अगर ऐसा सच में है तो फिर ईशान की वापसी मुश्किल है!
दरअसल, ईशान के टीम छोड़ने को लेकर जो ये वजह बताई जा रही है, वो पूरी तरह से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के अंदर की असुरक्षा की भावना की ओर इशारा करता है. और, ये टीम हित में नहीं है. ऐसे खिलाड़ी के होने से टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर असर पड़ता है. और, भारतीय टीम मैनेजमेंट ये नहीं चाहेगी ऐसा कोई खिलाड़ी टीम के अंदर हो, जिसे उन पर ही भरोसा ना हो.
बहरहाल, फिलहाल ये बस रिपोर्ट है. इसकी कोई आधिकारक पुष्टि नहीं है. क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि ये रिपोर्ट सच ना निकले ताकि आने वाले समय में ईशान किशन फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनमें काफी क्रिकेट बची है. और वो एक मैच विनर खिलाड़ी भी हैं.