वकालत छोड़ बना था हीरो, 12 फिल्मों में राजेश खन्ना को दी थी जबरदस्त टक्कर
‘आराधना’, ‘इत्तेफाक’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘रोटी’, ‘महबूबा’, ‘अमृत’ जैसी कई यादगार फिल्मों में राजेश खन्ना संग काम करने वाले एक्टर सुजीत कुमार भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी फैंस के दिलों में कैद है.
अपने करियर में उन्होंने 150 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर किया. हालांकि ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया है. हालांकि उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके वे हकदार थे
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुजीत कुमार को भले ही बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं मिली लेकिन वह भोजपुरी इंडस्ट्री के बादशाह थे. उन्हें भोजपुरी सिनेमा के दम पर ही हिंदी फिल्मों में अच्छे किरदार मिले और काफी दिनों तक हिंदी सिनेमा में टिक सके.
सुजीत कुमार को लेकर ऐसा कहा जाता है कि वह फिल्मों में आने से पहले वकालत करते थे. वह क्रिकेट खेलने के काफी शौकिन थे. लंदन में पढ़े लिखे सुजीत को हमेशा से ही एक्टर बनना था. सुजीत की पहली फिल्म ‘दूर गगन की छांव में’ थी. किशोर कुमार की वजह से सुजीत कुमार को उनका पहला ब्रेक मिला.
फिल्मों में आने के बाद सुजीत ने कई सारी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया हालांकि उनकी वे सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई. बतौर लीड एक्टर सिनेमा में खुद स्थापित नहीं कर पाने की वजह से उन्होंने हमेशा सेकेंड लीड या फिर साइड रोल करने की इच्छा जाहिर की.