Leh Ladakh Famous Places: लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है? जब भी जाएं यहां जरूर करें विजिट
लेह बेहद खूबसूरत जगह है. जो भारत के लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी है. यह पूरे लद्दाख प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है. जो समुद्र तल से 3,524 मीटर (11,562 फ़ुट) की ऊंचाई पर स्थित है.
यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
लेह-लद्दाख में घूमने की जगह कौन सी है?
लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है ?
कैसे पहुंचे लेह लद्दाख ?
लेह-लद्दाख में घूमने की जगह
मैग्नेटिक हिल
लेह-लद्दाख में घूमने की जगह अगर आप खोज रहे हैं तो मैग्नेटिक हिल जा सकते हैं. इसे ग्रेविटी हिल भी कहा जाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि जहां पर वाहन गुरुत्वाकर्षण बल के कारण अपने आप पहाड़ी की तरफ बढ़ते हैं. लद्दाख में मेगनेटिक हिल का रहस्य दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यह जगह बेहद खूबसूरत और शांत है.
फुगताल मठ
फुगताला गोम्पा, जिसे फुगताल मठ भी कहा जाता है, लद्दाख के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यह बौद्ध गोम्पा है. जो जम्मू और कश्मीर का हिस्सा है. फुगताला गोम्पा को इसकी बनावट, स्थानीय सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां के पास आपको शानदार पहाड़ियां, गहरी घाटियां और प्रकृति का अद्वितीय संगम देखने को मिल जाएगा. यहां आप ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.