Lenovo ने लॉन्च किया बड़ी बैटरी वाला Tablet, मिलेगा 11-इंच का डिस्प्ले और 8MP का कैमरा

लेनोवो (Lenovo) ने जापान में अपना नया टैबलेट, लेनोवो K11 (Lenovo Tab K11 tablet) लॉन्च कर दिया है. ये एक मिड-रेंज टैबलेट है जो फास्ट डिस्प्ले और मीडियाटेक चिप के साथ आता है. स्लिम बॉडी (सिर्फ 7.2 मिमी) में इसकी बड़ी बैटरी भी खासियत है.

आइए देखते हैं Lenovo Tab K11 tablet की खूबियों, स्पेसिफिकेशंस और कीमत…

Lenovo Tab K11 specifications

लेनोवो K11 टैबलेट में 10.95 इंच का IPS LCD पैनल है जो 1920 x 1200 पिक्सेल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन देता है. डिवाइस में हाइलियो G88 चिपसेट है जो 2.2GHz पर चलता है. लेनोवो K11 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. ज्यादा जगह चाहिए तो मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है.

ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 के साथ आता है. लेनोवो फ्रीस्टाइल फीचर आपको इसे दूसरे स्क्रिन या लिखने के पैड की तरह इस्तेमाल करने देता है. फाइलें आसानी से टैबलेट और कंप्यूटर के बीच ट्रांसफर की जा सकती हैं. इसकी बड़ी 7,040mAh बैटरी 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो USB-C पोर्ट के जरिए मिलता है.

लेनोवो K11 में चार डॉल्बी एटमॉस स्पीकर लगे हैं, जो जबरदस्त साउंड देते हैं. इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और पीछे भी इतने ही मेगापिक्सल का कैमरा है. आप लेनोवो टैब पेन प्लस से नोट्स ले सकते हैं या ड्रॉइंग कर सकते हैं, ये इस टैबलेट के साथ काम करता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट है. डिज़ाइन की बात करें, तो इसकी पिछली तरफ दो रंग हैं. ये 255.3 x 166.3 x 7.2mm माप का है और इसका वजन 465 ग्राम है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *