लेनोवो ने AI चिप और बेहतरीन डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लेनोवो ने भारत में अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम Lenovo Legion 9i है. यह कंपनी का भारत में एक लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है. कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर में ही ग्लोबली लॉन्च किया था.

इस लैपटॉप का डिजाइन बेहद शानदार है, और इसमें एआई चिप के साथ इंटीग्रेटेड लीक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. आइए हम आपको इस नए लैपटॉप के बारे में बताते हैं.

इस लैपटॉप में 16 इंच की मिनी एलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 3.2K और रिफ्रेश रेट 165Hz है. इस लैपटॉप के चारों ओर काफी पतले बैजल्स दिए गए हैं. इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 1200 निट्स है. Window 11 पर चलने वाला यह लैपटॉप VESA DisplayHDR 1000 से सर्टिफाइड है, जिसमें यूजर्स को डॉल्बी विज़न और Nvidia G-Sync का सपोर्ट भी मिलता है.

धांसू लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स

लेनोवो ने अपने इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए 13th generation Intel Core i9 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 32GB और 64GB डुअल चैनल रैम का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा इस लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड के लिए RTX 4090 16GB GDDR6 और RTX 4080 12GB GDDR6 का उपयोग किया

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *