AI चिप के साथ लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया सेल्फ-कंटेन्ड लिक्विड कूलिंग वाला गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेक्स
लेनेवो ने अपने AI से लैस लैपटॉप Lenovo Legion 9i को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक गेमिंग लैपटॉप है. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में दुनिया का पहला एआई-ट्यून गेमिंग लैपटॉप वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था.
लेनोवो लेटेस्ट लॉन्च की मार्केटिंग “आपके बैकपैक में गेमिंग स्टूडियो” के रूप में कर रहा है. नए लॉन्च में एक डेडिकेटेड AI चिप है जो इंटीग्रेटेड लिक्विड कूलिंग सिस्टम देता है. आइए लैपटॉप के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं.
Lenovo Legion 9i : भारत में कीमत
Lenovo Legion 9i की शुरुआती कीमत 4,49,990 है. इसे सिंंगल कलर वेरिएंट – कार्बन ब्लैक में लॉन्च किया गया है. जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वो इसे Lenovo.com से खरीद सकते हैं. इसके आलवा Lenovo के एक्सक्लूसिव स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से इसकी खरीदारी कर सकते हैं.
Lenovo Legion 9i स्पेसिफिकेशन
कूलिंग सिस्टम : लैपटॉप में लीजियन इंजीग्रेटेड लीक्विड कूलिंग सिस्टम है, जो 16 इंच वाले Legion 9i लैपटॉप को 230W TDP देता है. इसे कूलर मास्टर के साथ इंटीग्रेट किया गया है. लैपटॉप का GPU जब 84°C को छू लेता है तो ये कूलर मास्टर अपने आप ऑन हो जाता है. लैपटॉप का सिस्टम GPU VRAM पर चलता है, जो हीड को गेमिंंग के दौरान कंट्रोल में रखता है.
इसके अलावा कूलिंंग सिस्टम को AI ट्यून्ड बनाया गया है. इसके साथ ट्रिपल फैन एयर कूलिंंग सिस्टम है. लैपटॉप के वेट को कम करने के लिए कंपनी ने Legion 9i में कार्बन चिप पैटर्न वाली लीड लगाई है.
प्रोसेसर और रैम : Legion 9i में 13थ जेन इंटेल कोर i9-13980HX प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU की सुविधा दी गई है. प्रोसेसर और GPU को 64GB 5600Mhz डुअल चैनल DDR5 RAM या 32GB 6400Mhz DDR5 डुअल चैनल RAM के साथ रखा गया है. इसके साथ कंपनी 2TB PCIe (Gen 4) तक SSD स्टोरेज दे रही है.