LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसमें क्या दिए गए हैं फीचर्स
एलजी ने CES 2024 में खास तरह का रोबोट (LG AI Robot) पेश किया है। एलजी के द्वारा इसे एआई एजेंट के नाम से लाया गया है। एआई रोबोट में मल्टी-मॉडल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह काम करने में सक्षम है। एआई रोबोट एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी भले ही अब स्मार्टफोन नहीं बनाती है। लेकिन समय-समय पर इसके नए गैजेट्स आते रहते हैं। हाल ही में एलजी ने CES 2024 में खास तरह का रोबोट (LG AI Robot) पेश किया है। एलजी के द्वारा इसे एआई एजेंट के नाम से लाया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं कि इस रोबोट में क्या कुछ खास दिया गया है।
LG के एआई रोबोट की खास बातें
एलजी के द्वारा कहा गया है कि एआई रोबोट में मल्टी-मॉडल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह कई तरह के काम करने में सक्षम है। एआई रोबोट एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकता है। इतना ही नहीं इसके जरिये घर के काम भी किए जा सकते हैं।