LIC का प्रॉफिट बढ़ा तो करा दी निवेशकों की मौज, हर शेयर पर मिला इतना डिविडेंड

पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. वहीं, कंपनी ने हाल ही में अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मुनाफे में जोरदार उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बीमा कंपनी एलआईसी को 9,444 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जिसके बाद कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स की मौज करा दी है. LIC ने प्रॉफिट के नतीजे जारी करने के बाद शेयर धारकों को हर शेयर पर 4 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें, LIC का पिछले साल ये मुनाफा 6334 करोड़ रुपये रहा था, 2023-2024 की Q3 रिजल्ट्स में LIC का मुनाफा 49% तक बढ़ा है.

कब मिलेगा डिविडेंड?

एलआईसी ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसे इस अवधि के दौरान कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष के समान तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.11 लाख करोड़ रुपये प्रीमियम प्राप्त हुआ था. एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड अगले 30 दिनों के भीतर देने का ऐलान किया है.

कितना बढ़ा AUM?

देश में लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में 58.90 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलआईसी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. दिसंबर 2023 तक एलआईसी का एयूएम 49.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो पिछले वर्ष इसी अवधि तक 44.34 लाख करोड़ रुपये रहा था.

एक महीने 34 फीसदी उछला शेयर

एलआईसी की चर्चा कंपनी के शेयर में उछाल के चलते भी है. गुरुवार को एलआईसी का स्टॉक 1145 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. बाजार बंद होने के समय स्टॉक 1105.25 रुपये पर क्लोज हुआ है. एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है. मार्केट वैल्यू के लिहाज से एलआईसी पांचवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन चुकी है और इंफोसिस से कुछ ही फासले की दूरी पर है. एलआईसी के स्टॉक में पिछले तीन महीने में 80 फीसदी और एक महीने में 34 फीसदी का उछाल आ चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *