LIC ने बेच दिए अडानी ग्रुप के 3.73 करोड़ शेयर, क्या आपके पास भी हैं ये शेयर?
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने अडानी ग्रुप के तीन कंपनियों के शेयर बेचे हैं। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि एलआईसी ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में हिस्सेदारी कम कर दी है। कुल मिलाकर, एलआईसी ने तिमाही के दौरान तीन अडानी कंपनियों के 3,72,78466 शेयर बेचे हैं। आपको बता दें कि एलआईसी अडानी समूह के सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक है।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस: दिसंबर तिमाही में एलआईसी ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के 3.68% से घटाकर तीसरी तिमाही में 3% कर दी। तिमाही के दौरान स्टॉक 42% बढ़ गया है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 2% तक गिरकर 1127 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1,25,827.57 करोड़ रुपये है।
अडानी एंटरप्राइजेज: एलआईसी ने अडानी एंटरप्राइजेज में तिमाही-दर-तिमाही अपनी हिस्सेदारी 4.23% से घटकर 3.93% कर दी है।। Q3 में स्टॉक लगभग 29% ऊपर था। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ इंट्रा डे में 3068.65 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप 3,49,826.44 करोड़ रुपये का है।
अडानी पोर्ट्स: एलआईसी ने अडानी पोर्ट्स में भी हिस्सेदारी घटाई है। यह सितंबर तिमाही के 9.07% से कम होकर Q3 में 7.86% हो गया है। तिमाही के दौरान स्टॉक 46% से अधिक बढ़ गया। बता दें कि अडानी पोर्ट्स समूह में एलआईसी का सबसे बड़ा निवेश भी है, जिसकी हिस्सेदारी का वैल्यू 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है। अडानी पोर्ट्स के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर आज मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेड में मामूली गिरावट के साथ 1196.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसका मार्केट कैप 2,58,363.42 करोड़ रुपये का है।