संकट में प्राण: सावधान! डायबिटीज की जगह आप कैंसर की दवा तो नहीं ले रहे, मिलते-जुलते नामों से है लोगों में भ्रम
आप अगर डायबिटीज के मरीज हैं और इसकी दवा ले रहे हैं, तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. आप तुरंत पता कीजिए कि कहीं आप डायबिटीज की जगह कैंसर की दवा तो नहीं ले रहे. दरअसल, पिछले दिनों ऐसी खबर आयी, जिसमें यह दावा किया गया था कि बाजार में बड़ी संख्या में ऐसी दवाएं हैं, जिनके नाम लिखने या बोलने में एक जैसे है, मगर ये अलग-अलग बीमारियों के इलाज में उनका इस्तेमाल होते हैं.
इनमें डायबिटीज की भी दवाएं हैं, जिनके नाम कैंसर की दवाओं से मिलते-जुलते हैं. इस खबर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को भी चौकन्ना कर दिया है. उसने इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को नोटिस जारी कर सावधान किया है.
दवा के नाम में है मामूली अंतर
खबर के मुताबिक, एक दवा है ‘लिनामैक 5’. इसका इस्तेमाल एक प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है. दूसरी दवा है ‘लिनामैक’. इसका इस्तेमाल डायबिटीज के इलाज में होता है. दोनों नामों में मामूली अंतर है. एक जैसा नाम होने से भ्रम की स्थिति पैदा होती है. इसका परिणाम मरीजों के लिए काफी गंभीर हो सकता है, क्योंकि दोनों दवाओं का इस्तेमाल बिलकुल ही अलग-अलग बीमारियों के इलाज में होता है.