अयोध्या एयरपोर्ट की बत्ती नहीं होगी गुल, रात में भी ‘सूरज की रोशनी’ से जगमगाएगा एयरपोर्ट

अयोध्या एयरपोर्ट की बत्ती नहीं होगी गुल, रात में भी ‘सूरज की रोशनी’ से जगमगाएगा एयरपोर्ट

राम मंदिर के उद्घाटन पर पूरी दुनिया की नजर है. राम मंदिर के साथ ही पूरी अयोध्या नगरी का भी कायाकल्प हो रहा है. अयोध्या स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट को राम मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसमे एक से बढ़कर एक हाईटेक और वर्ल्डक्लास सुविधाएं हैं. एयरपोर्ट की सुविधाओं की बात करें तो यहां बिजली जाने पर भी अंधेरा नहीं छाएगा. यहां रात में भी सूरज की रौशनी से एयरपोर्ट जगमगाएगा. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है और जल्द ही यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

दरअसल, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी जैक्सन ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं. इससे हवाई अड्डे के परिचालन के लिए जरूरी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

तीन जनरेटर भी लगाए

कंपनी ने बताया कि इसके साथ, जैक्सन ग्रुप ने हवाई अड्डे पर बिजली बैकअप के लिए ऑटोमैटिक तीन डीजल जनरेटर 3×500 केवीए क्षमता के भी लगाए हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने हवाई अड्डे को एक परिपूर्ण ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराया है.

सरकार के साथ मिलकर काम

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की बिजली जरूरत के साथ कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका हैं. अयोध्या में हमारी परियोजनाएं उसी दृष्टिकोण को दर्शाती हैं. सरकार के साथ मिलकर हम अपने हरित ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने का काम कर रहे हैं. यह यूपी और देश के बेहतर भविष्य की बुनियाद रखेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *