एक हॉलीवुड मूवी की तरह हो सकता है दुनिया का हाल, बर्फ की तरह जमने लगेंगे लोग, वैज्ञानिकों ने दी ऐसी चेतावनी!
कई बार जब असल जिंदगी में हम कुछ घटता देखते हैं तो हमें लग सकता है कि ऐसा होते हमने पहले देखा या इसके बारे में सुन रखा है. कई बार हमें किसी घटना के कारण हमें कोई मूवी याद आ जाती है. लेकिन क्या आपके साथ ऐसा हुआ कि कोई घटना ठीक उसी तरह से हुई हो जैसा की आपने किसी फिल्म में देखा था? अगर नहीं तो वैज्ञानिकों की एक चेतावनी के मुताबिक ऐसा ही होने वाला है. पहले हम जान लेते हैं कि यह चेतावनी क्या है तब तक आप सोचिए कि इससे आपको कौन सी फिल्म याद आती है ।
वैज्ञानिकों का कहना है कि दुनिया में बर्फ पिघलने के नतीजे गंभीर हो सकते हैं. लेकिन इसका सबसे बड़ा असर गल्फ जलधारा का बंद होना होगा जो उत्तरी गोलार्द्ध के ठंडे महासागरों को गर्मी देने का काम करती है. इससे ऐसे जलवायु हालात पैदा होंगे जिससे कई देशों में हिम युग जैसे हालात बन जाएंगे!
साल 2004 में हॉलीवुड मूवी द आफ्टर टुमारो रिलीज हुई थी. इस ब्लॉकबस्टर साइफाइ यानी विज्ञान फंतासी फिल्म में बताया गया था कि कैसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले तूफान की वजह से पृथ्वी पर हिमयुग के हालात आ जाते हैं. हालांकि फिल्म में काफी कुछ काल्पनिक था. लेकिन हिमयुग जैसे हालात आना कोई गप्प नहीं है.
समुद्र के नीचे भूमध्य रेखा के पास महासागरों का पानी गर्म हो कर धाराओं के तौर पर उत्तर की ओर बहता है. गल्फ जलधारा अटलांटिक महासागर के उत्तर में जाकर ठंडी होकर गर्मी छोड़ती है.वैज्ञानिकों का कहना है कि पिघलते ग्लेशियर गल्फ जलधाराओं को बंद करने जा रहे हैं. ये धाराएं उत्तरी गोलार्द्ध के महासागरों में गर्मी पहुंचाने का काम करती है.
जिस तरह से से यह तंत्र बंद होने का खतरा बढ़ रहा है, वैज्ञानिकों को लगता है कि गल्फ जलधारा के बंद होने से उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में तापमान कई डिग्री कम हो जाएगा. इसके गंभीर नतीजे देखने को मिल सकते हैं.