भूसे में सुई ढूंढने जैसा है इस पौधे को ढूंढना, 200 साल तक रह सकता है जिंदा, खूबियां बनाती हैं सबसे अनोखा!

टी-रेक्स डायनासोर कैक्टस एक ऐसा पौधा है. अगर आप इसकी सटीक लोकेशन नहीं जानते हैं, तो इसे भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा है, क्योंकि इसके आसपास हजारों कैक्टस हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि इसकी तलाश में आए लोग इसके ठीक सामने से गुजर जाते हैं और उन्हें इसकी भनक भी नहीं लगती है. ये एक विशेष प्रकार के सगुआरो कैक्टस का पौधा है, जो 150 से 200 साल तक जिंदा रह सकता है. इसकी ऐसी कई खूबियां हैं, जो इसे दुनिया में सबसे अनोखा पौधा बनाती हैं.

thebudgetsavvytravelers.com की रिपोर्ट के अनुसार, सगुआरो कैक्टस अमेरिका और मैक्सिको के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है. अमेरिकी राज्य एरिजोना ने सगुआरो कैक्टस पर खिलने वाले फूल को राज्य फूल (State Flower) का दर्जा दिया है. इस पौधे की खूबियां बड़ी ही हैरान कर देने वाली हैं.

सगुआरो कैक्टस पौधे का औसत जीवनकाल लगभग 150-200 साल बताया जाता है. यह अमेरिका में सबसे बड़ा कैक्टस है, जो अक्सर 40-80 फीट की ऊंचाई तक लंबा हो सकता है. सगुआरो को जायंट कैक्टस (Giant Cactus) और सेरेस गिगेंटस (Cereus Giganteus) के नाम से भी जाना जाता है.

सगुआरो कैक्टस को पूरी तरह से विकसित होने में सालों लग जाते हैं. रिपोर्ट में आगे जो बताया गया है कि सगुआरो को एक इंच की ऊंचाई तक पहुंचने में 10 साल तक का समय लग सकता है! एक सगुआरो को छह फीट लंबा खड़ा होने में 70 साल लग सकते हैं. 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने में, इसे 100 साल लग सकते हैं, इस दौरान इसमें कई शाखाएं (Branch) भी निकल सकती हैं, जिन्हें बांह (Arms) कहा जाता है, जिनमें कांटे होते हैं. इसका वजन 6 टन से अधिक हो सकता है.

52 भुजाओं वाला ‘ग्रैंडडैडी’ कैक्टस

अब तक दर्ज सबसे अधिक बांहों (Arms) वाले सगुआरो कैक्टस को ‘ग्रैंडडैडी’ नाम दिया गया था. यह सगुआरो नेशनल पार्क ईस्ट में स्थित था. 1990 के दशक की शुरुआत में 52 भुजाओं वाला ये कैक्टस मर गया. तब इसकी ऊंचाई 40 फीट की थी. ‘ग्रैंडडैडी’ कैक्टस की आयु लगभग 300 साल आंकी गई थी.

कहां स्थित है टी-रेक्स डायनासोर कैक्टस?

कई पर्यावरण प्रेमी लोग इस पौधे की तलाश में निकालते हैं. टी-रेक्स डायनासोर कैक्टस तक एरिजोना के अपाचे जंक्शन (Apache Junction) से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह सुपरस्टिशन माउंटेन (Superstition Mountain) के बगल में स्थित है. आसानी से नहीं मिलने वाला ये कैक्टस जैकब के क्रॉसकट ट्रेल #58 के ठीक सामने स्थित है, जो ब्रॉडवे गुफा की ओर जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *