रामलला के दर्शन को लगी VVIPs की लाइन, अयोध्या एयरपोर्ट पर 2 दिन में पहुंचे 39 प्राइवेट जेट

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमाम वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट पर 30 घंटे से भी कम समय में 39 से अधिक प्राइवेट जेट प्लेन लैंड हुए.

इन विमानों में बॉलीवुड हस्तियों, बिजनेस टाइकून, कलाकार और खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए.

इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम द्वारा निकाले गए फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, कई चार्टर्ड प्लेन को क्लीयरेंस के इंतजार में अयोध्या और आसपास के इलाकों में लगभग 30 मिनट तक आसमान में ही मंडराना पड़ा था. इसके पीछे की वजह थी एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में आने वाले विमान.

स्वीडिश विमान ट्रैकर Flightradar24 के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई से सबसे अधिक संख्या में वीआईपी प्लेन पहुंचे. मुंबई से कुल 13 प्राइवेट जेट यहां लैंड हुए. इनमें से 6 प्लेन 21 जनवरी को पहुंचे, जबकि शेष सात अगले दिन 22 जनवरी को पहुंचे.

इनमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ जैसी मशहूर हस्तियां सवार होकर अयोध्या पहुंचीं. इसके बाद हैदराबाद से सात जेट प्लेन अयोध्या में लैंड हुए. वहीं दिल्ली से पांच, लखनऊ से चार, जामनगर से तीन और लंदन, जोधपुर, भोपाल, त्रिची, बेंगलुरु, देहरादून और भुवनेश्वर से एक-एक प्लेन अयोध्या के एयरपोर्ट पर लैंड हुए.

अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले जेट में गल्फस्ट्रीम G650ER, डसॉल्ट फाल्कन 2000LX, एम्ब्रेयर लिगेसी 600, एम्ब्रेयर लाइनेज 1000, बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर 200 और बॉम्बार्डियर जैसे अल्ट्रा-लक्जरी विमान शामिल थे.

ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, अयोध्या का एयरपोर्ट एक समय में आठ नैरो-बॉडी विमानों की मेजबानी कर सकता है. वहीं 21 और 22 जनवरी को एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के चलते कई वीआईपी विमानों को पार्किंग के लिए गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और दिल्ली के नजदीकी एयरपोर्ट्स पर पहुंचना पड़ा. कई विमान अयोध्या पहुंचने से पहले लखनऊ में रुके और फिर वहां से वैकल्पिक पार्किंग स्थल के लिए उड़ान भरी. इनमें से कम से कम तीन लक्जरी विमान एक व्यावसायिक घराने के शामिल हैं, जबकि कुछ अन्य एयर टैक्सी ऑपरेटरों से किराए पर लिए गए थे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *