लगाने के बाद फैल जाती है लिपस्टिक, 3 मेकअप टिप्स करें ट्राई

लिपस्टिक लगाना महिलाओं के मेकअप का अहम हिस्सा होता है. बिना लिपस्टिक के मेकअप अधूरा सा लगता है. हालांकि कई बार लिपस्टिक डार्क और ग्लॉसी (Dark and Glossy) नजर आती है.

ऐसे में चाय या कॉफी पीते समय भी लिपस्टिक कप पर लग जाती है. जिससे ना सिर्फ होठों पर लगा लिप कलर छूट जाता है बल्कि आपका मेकअप लुक भी खराब दिखने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो लिपस्टिक को आसानी से नॉन स्टिकी बना सकते हैं.

लिपस्टिक को कॉफी के कप पर लगने या फैलने से रोकने के लिए आप कुछ मेकअप हैक्स की मदद ले सकते हैं. जिससे आपकी लिपस्टिक को मैट फिनिशिंग मिल जाएगी और इसके फैलने का डर भी नहीं रहेगा. तो आइए जानते हैं लिपस्टिक को मैट लुक देने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप लिपस्टिक के लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं.

: विंटर में स्किन हो गई है रूखी और बेजान? इस मीठी सब्‍जी का करें इस्‍तेमाल, सब पूछेंगे चमकते चेहरे का राज

लिप्स स्क्रब करें

कई बार होठों पर डेड स्किन सेल्स रह जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक लगाने पर होठ खराब नजर आते हैं और लिपस्टिक भी फैल जाती है. इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को स्क्रब करके डेड स्किन सेल्स रिमूव कर दें.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *