राजस्थान में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्या है वजह
अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राजस्थान में सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है.
लिहाजा उस दिन राजस्थान में शराब की दुकानें और बार रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त एवं आबकारी विभाग राजस्थान ने 22 जनवरी को ड्राई डे रखने के आदेश जारी किए हैं.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. अयोध्या से लेकर पूरे देश में लोग जश्न में डूबे हैं. जगह-जगह अलग तैयारियां की जा रही हैं. विभिन्न शहरों में कई आयोजन शुरू हो चुके हैं. अयोध्या को दुल्हन की सजाया संवारा जा रहा है. रेलवे से लेकर एयरलाइंस कंपनियां स्पेशल ट्रेनें और फ्लाइट्स का संचालन कर रही हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के हेरिटेज नगर निगम इलाके में 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रखवाने की तैयारियां की जा रही है. वहीं उस दिन मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ सफाई किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कई जगह 22 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों में होली-डे घोषित कर दिया गया है. राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा सरकारी कॉलेज में भी 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.