Live मैच में घटी बड़ी घटना, भारतीय खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, छोड़ना पड़ा मैदान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के साथ-साथ टीम को एक और बड़ा झटका लगा. इस मैच के दौरान टीम की एक स्टार खिलाड़ी को गंभीर चोट का सामना करना पड़ा. ये चोट इतनी गंभीर थी कि इस खिलाड़ी को बीच मैच ही मैदान छोड़ना पड़ा और फिर मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया ने कन्कशन नियम के तहत दूसरी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया.
टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को लगी चोट
5 जुलाई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान ऋचा घोष को चोट का सामना करना पड़ा. घोष ने साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान तजमीन ब्रिट्स का कैच पकड़ने का प्रयास करते हुए खुद को घायल कर लिया. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर उमा छेत्री ने सब्सटीट्यूट विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई. यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में घटी. पूजा वस्त्राकर ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी और ब्रिट्स ने इसे लेग साइड पर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद मोटा किनारा लेकर सीधे ऊपर चली गई. कैच पकड़ते समय ऋचा ने हवा में छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके चेहरे पर जा लगी.
कन्कशन सब्सटीट्यूट का किया गया इस्तेमाल
ऋचा घोष की चोट इतनी गंभीर थी कि टीम इंडिया को कन्कशन सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल करना पड़ा. टीम इंडिया ने ऋचा की जगह सजीवन सजना को कन्कशन सब्सटीट्यूट के दौरा पर टीम में शामिल किया. इस मैच के दौरान बीसीसीआई ने ऋचा घोष की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि सजीवन सजना को ऋचा घोष के लिए कन्कशन सब्सटीट्यूट नामित किया गया है, जो मैदान पर चोट के कारण गर्दन में दर्द और चक्कर से पीड़ित हैं. उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है और बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी चोट की निगरानी कर रही है.
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी और उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 7 जुलाई को खेला जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *