Live मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने इस पाकिस्तान खिलाड़ी को घेरा, फिर पठान भाइयों ने की ये हरकत, Video

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब अपने नाम किया. बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मैच को युवराज सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को घेरकर खड़े नजर आ रहे हैं.
भारतीय खिलाड़ियों ने इस पाकिस्तान खिलाड़ी को घेरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 के फाइनल मैच की शुरुआत का बताया जा रहा है. जब दोनों टीमें राष्ट्रीय गान के लिए मैदान में जाने की तैयारी कर रही थीं. इस वीडिया में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेड़ थे. इस दौरान पठान ब्रदर्स यानी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने यूनिस खान को मजाकिया अंदाज में काफी तंग किया और वह काफी मस्ती करते दिखाई दिए. भारत और पाकिस्तान के बीच ये दोस्ताना माहौल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Younis Khan & Irfan Pathan! #IndvsPak pic.twitter.com/XSnLbcTF2k
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) July 13, 2024

इरफान ने यूनिस खान को किया आउट
इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान का विकेट इरफान पठान ने ही चटकाया. पारी के 12वें ओवर में इरफान पठान ने एक इनस्विंगर फेंकी, जिसके यूनिस खान के पास कोई जवाब नहीं था और वह बोल्ड आउट हो गए. इस मैच में इरफान पठान की गेंदबाजी काफी शानदार रही. उन्होंने 3 ओवर में 4 की इकॉनमी से सिर्फ 12 रन दिए. खास बात ये रही कि उन्होंने इस मैच में एक भी बाउंड्री नहीं दी.
इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 41 रन शोएब मलिक ने बनाए. भारतीय गेंदबाजोंकी ओर से अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.इस दौरान अंबाती रायडू अर्धशतक लगाते हुए 30 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया. वहीं, यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *