LIVE: मोदीमय हुआ मॉस्को… एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पुतिन से इन मुद्दों पर होगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंच गए हैं. मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी के इस यात्रा को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगें. फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. 9 जुलाई को रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो जाएंगे जो कि 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.
मॉस्को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोल नगाड़ों से स्वागत की भी तैयारी भी की गई है. रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.
PM Narendra Modi Russia Visit LIVE:

रूसी श्रद्धालु मास्को में होटल के बाहर भजन गाते हुए नजर आए हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में पहुंचने वाले हैं.
पीएम मोदी का काफिल मॉस्को एयरपोर्ट से निकल चुका है. मॉस्को की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग ढोल नगाड़े बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
मॉस्को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। pic.twitter.com/skVvw7NQ0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024

पीएम ने आगे कहा कि मैं और मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने आखिरी बार 16 सितंबर, 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *