LIVE: CM अरविंद केजरीवाल का बेल बॉन्ड स्वीकार, कुछ देर में तिहाड़ जेल से आएंगे बाहर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी भी वक्त तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. शराब घोटाला मामले में जेल में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आज ही जमानत दी है. इसके बाद उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बेल बॉन्ड जमा कर दिया है और अदालत ने उसे स्वीकार भी कर लिया है. अब कोर्ट ने केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए वारंट भी जारी कर दिया है.
बेल बॉन्ड भरते समय केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से रिहाई का आदेश जल्दी जारी करने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को शुक्रवार सुबह 10 लाख के मुचलके पर नियमित जमानत दी है. ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है. आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने इसी साल 21 मार्च और CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. नीचे पढ़ें केजरीवाल की रिहाई से जुड़े बड़े अपडेट्स…
CM Arvind Kejriwal Release Live Updates:
अभी तिहाड़ प्रशासन को अरविंद केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर नहीं मिला है. तकरीबन शाम 5:00 बजे तक अरविंद केजरीवाल के बाहर आने की संभावना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को रिसीव करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के सभी सीनियर नेता तिहाड़ जेल के लिए निकल गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बेल बॉन्ड को राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अदालत ने सीएम के वकीलों की जल्दी आदेश जारी करने के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया है.