‘अपने’ ही घर में पैसे देकर रहता है लड़का, 40,000 है महीने का किराया, अब पैरेंट्स ने रखी ऐसी शर्त, रो ही पड़ा
अगर किराये पर घर ढूंढना और लेना आप अपने देश में ही मुश्किल काम मानते हैं तो आपको दूसरे देशों में रेंट की दिक्कत के बारे में जानना चाहिए. यहां कभी छोटी सी जगह को करोड़ों में बेचा जाता है तो कभी ऐसी जगह का रेंट हज़ारों में लिया जाता है, जिसे घर कहा भी नहीं जा सकता. हालांकि आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वो आपकी कल्पना से परे होगा.
आमतौर पर हमारे देश में बच्चे अपने माता-पिता के साथ ही रहते हैं. कई बार तो अगर नौकरी उसी शहर में हों तो उनका पूरा जीवन अपने माता-पिता के ही घर में कटता है. हां, पैरेंट्स इसके लिए कोई किराया नहीं लेते. हालांकि इस वक्त हम आपको एक ऐसे लड़के की बात बता रहे हैं, जिसे अपने ही घर में रहने के लिए किराया देना पड़ रहा है.
माता-पिता को किराया देता है लड़का
कम्युनिटी शेयरिंग प्लेटफॉर्म Mumsnet पर लड़के ने अपनी ज़िंदगी के बारे में बताया है. उसका कहना है कि वो अपने माता-पिता के साथ रहता है. इसके लिए उसे हर महीने उन्हें £400 यानि 40 हज़ार रुपये देने पड़ते हैं. चूंकि वो अपने 4 भाई-बहनों में बड़ा है, ऐसे में सिर्फ वही ये किराया पैरेंट्स को देता है. वो घर पर ही रहकर काम करता है और एक ऑनलाइन कोर्स भी कर रहा है. उसे किराया देने में भी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उसका दिमाग जब झन्ना गया, जब माता-पिता ने इसके साथ एक शर्त रख दी.
पैरेंट्स ने रखी अजीब सी शर्त
लड़केका कहना है कि वो हर हफ्ते के हिसाब से उन्हें 10 हज़ार रुपये दे रहा है. बावजूद इसके उसे ठीक से नहाने नहीं दिया जा रहा. उससे कहा जाता है कि वो सिर्फ 15 मिनट के लिए नहाए, ताकि घर में बिजली और पानी का बिल कम आए. उनका कहना है कि रोज़ाना नहाने की भी ज़रूरत नहीं है, ताकि बिल बच सके. ऐसे में लड़का काफी चिढ़ गया और उसका कहना है कि घर में ज्यादा सदस्यों का होना उसकी गलती नहीं है.